‘क्रिमनल की नहीं होती कोई जाति …’, बोले गिरिराज सिंह …. जनता ने व्हीलचेयर पर भेज तेजस्वी को बता दिया उनकी सही जगह

IMG 2092

बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार अपराध के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में इस बढ़ते अपराध ग्राफ को लेकर बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया है और कहा है कि साजिशन यादव समाज के लोगों की हत्या करवाई जा रही है। इसके बाद अब इस ममाले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि अपराधियों की कोई जात नहीं होती है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि क्रिमिनल की कोई जात नहीं होती। अपराधियों की कोई जात नहीं होती। जनता ने जिसे  व्हीलचेयर पर बैठाकर झुनझुना थमा दिया वो आज इस तरह की बात कर रहे हैं। अब जनता सब समझती और जानती है की कौन क्या कर रहा है और क्या नहीं कर रहा है। इसलिए इस मामले में अधिक नहीं कहा जा सकता है।

इसके अलावा बिहार से मोदी मंत्रिमंडल में आठ सदस्यों को शामिल करने के बाद भी बेहतर मंत्रालय नहीं दिए जाने को लेकर उठ रहे सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मंत्रियों को विकास का जिम्मा दिया है हम लोग देश के साथ-साथ बिहार का विकास करेंगे और इसको नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।

उधर, एनडीए की सरकार अधिक दिन नहीं चलने के दावों को लेकर गिरिराज सिंह ने साफ़ शब्दों में कहा कि विपक्ष का काम है भ्रम फैलाना। हमलोग मजबूती से एक साथ है और देश समेत बिहार के विकास के लिए काम करेंगे।हमारी एकता देख उनको समस्या हो रही है इसलिए ऐसी बात कह रहे हैं। मुझे यही कहना है कि जनता ने उनको व्हील चेयर पर भेज दिया है उनके सवाल उठाने का कोई मतलब नहीं है।