पटना, 25 दिसम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में पटना के आर्कबिशप श्री रेव सेवेस्टियन कालुपुरा, श्रीमती पूजा अन्ना शर्मा, श्री अभिषेक पैट्रिक,ईसाई कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री एम्ब्रोस पैट्रिक, श्री रिचर्ड रंजन, श्री राजू चेसने, श्री गौतम कुमार सुधांशु, श्री जायडेन गौतम, श्री बाबू डेविड, श्री जय प्रकाश समेत ईसाई समुदाय के लोगों ने मुलाकात कर क्रिसमस की बधाई दी और ईसा मसीह से राज्य के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। आये हुये ईसाई समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू किये जाने की प्रशंसा की और कहा कि इससे समाजिक वातावरण में काफी बदलाव आया है और लोगों को इससे काफी फायदा हो रहा है, खासकर महिलाओं को।
ईसाई समुदाय के आये हुये लोगों ने कैरोल भी गाया तथा मुख्यमंत्री को क्रिसमस एवं आगामी नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनायें दी। मुख्यमंत्री ने आगंतुकों को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट किया।