क्लब फुट (टेढ़े मेढ़े पैर) से प्रभावित बच्चों के निःशुल्क ईलाज हेतु Cure India के साथ किया गया एकरारनामा (MoU) विस्तारित
मुख्य बिन्दुः
• राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार एवं Cure India के साथ क्लब फुट (टेढ़े मेढ़े पैर) से प्रभावित बच्चों के निःशुल्क ईलाज हेतु किया गया एकरारनामा (MoU) विस्तारित ।
• एकरारनामें की अवधि जुलाई 2028 तक विस्तारित ।
एकरारनामा के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्ति राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक, श्री संजय कुमार सिंह एवं क्योर इन्टरनेशनल इण्डिया ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रबन्धक, डॉ० अतुला जमीर।
वर्तमान में पूर्व से क्योर इण्डिया के सहयोग से राज्य के कुल छः चिकित्सा महाविद्यालयों में क्लब फुट क्लिनिक संचालित।
• विस्तारित एकरारनामें के अनुसार दो अन्य चिकित्सा महाविद्यालयों यथा- एस.के.एम.सी.एच., मुजफ्फरपुर एवं जे.के.टी.एम.सी.एच., मधेपुरा एवं सात जिलों के सदर अस्पताल औरंगाबाद, बेगूसराय, जहानाबाद, जमुई, पूर्णिया, रोहतास तथा शिवहर में क्लब फुट क्लिनिक स्थापित किए जाने की योजना।
आज दिनांक 05.12.2023 को राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार एवं क्योर इन्टरनेशनल इण्डिया ट्रस्ट के साथ क्लब फुट से प्रभावित नवजात शिशुओं एवं बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने हेतु एकरारनामा (MoU) हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक, श्री संजय कुमार सिंह एवं क्योर इन्टरनेशनल इण्डिया ट्रस्ट की ओर से राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रबन्धक, डॉ० अतुला जमीर उपस्थित थी ।
एकरारनामें की अवधि जुलाई 2028 तक विस्तारित किया गया है। वर्तमान में क्योर इण्डिया के सहयोग से राज्य के कुल छः चिकित्सा महाविद्यालयों यथा-पी.एम.सी.एच., आई.जी.आई.एम.एस., एन.एम.सी.एच. (पटना), जे.एल.एन.एम.सी.एच. (भागलपुर), डी.एम.सी.एच. (दरभंगा) ए.एन.एम.सी.एच. (गया) तथा सदर अस्पताल, हाजीपुर में क्लब फुट क्लिनिक संचालित किया जा रहा है, जिसे विस्तारित कर दो अन्य चिकित्सा महाविद्यालयों यथा- एस.के.एम.सी.एच., मुजफ्फरपुर एवं जे.के.टी. एम.सी.एच., मधेपुरा एवं सात जिलों के सदर अस्पताल औरंगाबाद, बेगूसराय, जहानाबाद, जमुई, पूर्णिया, रोहतास तथा शिवहर में क्लब फुट क्लिनिक स्थापित किए जाएंगे ।
आशा है राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के इस कदम से राज्य के क्लब फुट प्रभावित बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो पाएगी ।