ख्रागड़िया लोकसभा क्षेत्र के बेलदौर विधानसभा क्षेत्र स्थित सहरौन के दो मतदान केन्द्र पर 10 मई को पुनर्मतदान कराया जाएगा। बता दें कि सहरौन स्थित मतदान केन्द्र संख्या 182 व 183 प्राथमिक विद्यालय सहरौन के मतदान केन्द्र पर वोटिंग का बहिष्कार किया गया था।
इस मतदान केन्द्र पर मंगलवार को ईवीएम को भी तोड़ दिया गया था। इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी को निर्वाचन आयोग ने बुधवार को पत्र जारी कर इन दोनों मतदान केन्द्र पर होने वाले पुनर्मतदान को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने की बात भी कही गई है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रयागी और सहरौन गांव के वोटरों ने रोड नहीं तो वोट नही की घोषणा कर वोट बहिष्कार का निर्णय लिया था।