खगड़िया : मानसी के खिरनिया घाट पर रविवार की सुबह यात्रियों से भरी एक नाव बागमती नदी में डूब गई। घटना में नाव पर सवार दो लोग चौथम के खिरनिया निवासी अमला देवी (50 वर्ष) और बलकुंडा गांव के विशेश्वर सिंह का पुत्र गोपाल कुमार (15 वर्ष) लापता हो गए।
ग्रामीणों के अनुसार नाव पर लगभग 35 लोग सवार थे। सभी परवल तोड़ने अंबा बहियार जा रहे थे। खिरनिया घाट से जैसे ही नाव खुली कि बागमती नदी की तेज धारा के कारण बिजली पोल से टकरा गई। लोगों में अफरातफरी मची और नाव अनियंत्रित होकर डूब गई। कई लोगों ने तैरकर खुद के साथ कई महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित निकाला। अमला देवी और गोपाल हो गए। मामले में डीएम अमित कुमार पांडेय ने बताया कि नाव पर कुल 12 लोग सवार थे। एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की खोजबीन कर रही है।
पूर्णिया डूबने से फुफेरे भाई-बहन की गई जान
बायसी (पूर्णिया)। डगरूआ थाना क्षेत्र की महथौर पंचायत के मटवैली स्थित भसना मारा धार में रविवार को स्नान करने के दौरान डूबने से फुफेरे भाई-बहन की मौत हो गई। मृतकों में गांव के शहवाज आलम का पांच वर्षीय पुत्र सलीम और मासिक आलम की छह वर्षीय पुत्री शाजिया शामिल हैं।