खगड़िया में उत्पाद टीम पर हमला, पांच सिपाही जख्मी

Attack on excise department in Khagaria

खगड़िया अंतर्गत अलौली थाना के बहादुरपुर ओपी अन्तर्गत गाजी घाट शुंभा मुसहरी गांव में शनिवार की शाम शराब को लेकर छापेमारी करने गई उत्पाद पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी कर हमला कर दिया।

इसमें उत्पाद दारोगा राजकुमार, एएसआई बैजनाथ यादव सहित आधा दर्जन के करीब जवान को चोटे आई हैं। घायलों में महिला सिपाही भी शामिल है। घटना में उत्पाद विभाग का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।

आधा दर्जन वाहनों के काफिले के साथ उत्पाद टीम गाजी घाट शुंभा मुसहरी में छापेमारी करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान भाग रहे शराबियों का उत्पाद पुलिस ने पीछा किया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने टीम पर ईंट और पत्थर से हमला कर दिया। इसमें एक पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।।

साथ ही टीम में शामिल अधिकारी और सिपाही घायल हो गए। इधर उत्पाद अधीक्षक मो. सत्तार अंसारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उपद्रवियों पर मामला दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.