Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

खगड़िया में दो मतदान केन्द्रों पर 61.04 प्रतिशत वोटिंग

ByKumar Aditya

मई 11, 2024
khagaria voting

खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बेलदौर विधानसभा स्थित सहरौन गांव के दो मतदान केन्द्रों पर शुक्रवार की सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच कराए गए मतदान में 61.04 प्रतिशत मतदान हुआ।

गत सात मई को प्राथमिक विद्यालय, सहरौन के मतदान केन्द्र संख्या 182 व 183 पर सड़क निर्माण को लेकर आक्रोशित लोगों वोटिंग का बहिष्कार किया गया था। इस मतदान केन्द्र पर इस दौरान ईवीएम आदि को भी तोड़ दिया गया था।

khagaria lok sabha election votingहालांकि इस दौरान आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए डीडीसी डॉ प्रीति व अन्य अधिकारी भी गए थे, लेकिन आक्रोशित लोगों को समझाने में विफल रहे थे। ग्रामीणों ने वोटिंग नहीं किया था।

Voting in khagaria

मतदान बहिष्कार करने के बाद पुनर्मतदान कराने की तिथि निर्धारित करने के बाद गत नौ मई को सदर एसडीओ अमित अनुराग को ग्रामीणों को समझा बुझाकर वोटिंग करने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेवारी सौंपी गई थी।

Voting

जिसमें वे सफल रहे और शुक्रवार को हुए शांतिपूर्ण चुनाव के दौरान 61.04 प्रतिश वोटरों ने वोटिंग की।