खगड़िया में दो मतदान केन्द्रों पर 61.04 प्रतिशत वोटिंग
खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बेलदौर विधानसभा स्थित सहरौन गांव के दो मतदान केन्द्रों पर शुक्रवार की सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच कराए गए मतदान में 61.04 प्रतिशत मतदान हुआ।
गत सात मई को प्राथमिक विद्यालय, सहरौन के मतदान केन्द्र संख्या 182 व 183 पर सड़क निर्माण को लेकर आक्रोशित लोगों वोटिंग का बहिष्कार किया गया था। इस मतदान केन्द्र पर इस दौरान ईवीएम आदि को भी तोड़ दिया गया था।
हालांकि इस दौरान आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए डीडीसी डॉ प्रीति व अन्य अधिकारी भी गए थे, लेकिन आक्रोशित लोगों को समझाने में विफल रहे थे। ग्रामीणों ने वोटिंग नहीं किया था।
मतदान बहिष्कार करने के बाद पुनर्मतदान कराने की तिथि निर्धारित करने के बाद गत नौ मई को सदर एसडीओ अमित अनुराग को ग्रामीणों को समझा बुझाकर वोटिंग करने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेवारी सौंपी गई थी।
जिसमें वे सफल रहे और शुक्रवार को हुए शांतिपूर्ण चुनाव के दौरान 61.04 प्रतिश वोटरों ने वोटिंग की।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.