खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के एक विवाह भवन में पुलिस ने मंगलवार की मध्य रात्रि छापेमारी कर सिपाही भर्ती परीक्षा के नकली प्रश्न पत्र और आंसर शीट के साथ सात अंतरजिला जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार जालसाजों में तीन खगड़िया के जबकि दो भागलपुर और दो कटिहार जिले के रहने वाले हैं।
एसपी चंदन कुशवाहा ने बुधवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 50 से 70 हजार रुपए तक की वसूली कर जालसाजों ने 70 छात्रों को आंसर तैयार कराया जा रहा था। सूचना पर कार्रवाई कर जिले के परबत्ता थानान्तर्गत नयागांव के रहने वाले मनोज मंडल के पुत्र दिवाकर कुमार, मोजाहिदा गांव निवासी मनोज पंडित के पुत्र प्रिंस कुमार, महादेव साह का पुत्र शंभू कुमार, भागलपुर जिले के बिहपुर थानान्तर्गत भ्रमरपुर गांव निवासी अरविंद साह का पुत्र नीरज कुमार, मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मधुसूदनपुर निवासी सुमन चौधरी के पुत्र राहित चौधरी, कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र अन्तर्गत कुसेला तिन्धरिया निवासी रतन मंडल का पुत्र अभिमन्यु कुमार और ब्रजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।