चौथम थाना क्षेत्र में हाइवा के धक्के से सोमवार तड़के पुलिस वाहन पर सवार एएसआई सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में एएसआई राम शशि कुमार, पुलिस वाहन का चालक सचिन कुमार एवं दो सिपाही शामिल हैं। घटना चौथम थाना क्षेत्र के एनएच 107 पटेल नगर में हुई।
सभी घायलों को इलाज के लिए आनन फानन में चौथम सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना में पुलिस वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना सड़क पर मकई रख देने के कारण हुई। बताया जा रहा है कि सोमवार की अहले सुबह चार बजे चौथम थाना पुलिस एनएच 107 पर गश्त कर रही थी। फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर हैं।