तीसरे चरण में खगड़िया में मंगलवार को हुए चुनाव की चर्चा भागलपुर में दिन भर होती रही। भागलपुर निवासी पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा खगड़िया से एनडीए के प्रत्याशी हैं। वे लोजपा आर के प्रत्याशी हैं। उनको पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान ने सिटिंग एमपी चौधरी महबूब अली कैशर का टिकट काटकर दिया राजेश वर्मा को दिया।
राजेश की जीत के लिए भागलपुर से एनडीए की पूरी टीम पिछले एक पखवाड़े से खगड़िया में कैंप कर रही थी। वहीं खगड़िया में महागठबंधन के प्रत्याशी को सहयोग के लिए राजद और कांग्रेस के भी कई नेता गए थे। वे सभी लौट आए हैं।