Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

खगड़िया से जुड़ा नीट पेपर सॉल्वर गैंग का तार

ByKumar Aditya

जून 23, 2024
NEET Scam

खगड़िया : नीट परीक्षा को लेकर साल्वर गैंग का तार खगड़िया से भी जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई में पटना के शास्त्रत्त्ीनगर से गिरफ्तार किए गए अमित आनंद जदयू के जिला उपाध्यक्ष चंदन कुमारी का बेटा है। अमित आनंद खगड़िया में नहीं बल्कि वे मुंगेर में नाना के यहां रहते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार अमित आनंद का पैतृक गांव एवं चंदन कुमारी का ससुराल जिले के चौथम प्रखंड के सोनवर्षा घाट है। जदयू जिला उपाध्यक्ष चंदन कुमारी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि वे मीडिया से किसी भी प्रकार की बात नहीं करेंगी। जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा कि चंदन कुमारी पार्टी की जिला की उपाध्यक्ष हैं, लेकिन उनका बेटा क्या करता है इस बात की उन्हें व पार्टी को कोई जानकारी नहीं है। नीट परीक्षा में जो दोषी हैं उस पर कठोर कार्रवाई होगी। सूबे में सुशासन की सरकार है। यह सरकार न किसी दोषी को बचाती हैं और न ही किसी को फंसाती हैं। जांच में दोषी पाए गए तो सुशासन की सरकार में कार्रवाई तय है।