Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

खतरे की घंटी : सिंगापुर में कोविड-19 की नई लहर, लगातार बढ़ रहे मरीज

ByKumar Aditya

मई 19, 2024
Covid 19 scaled

सिंगापुर। सिंगापुर में एक नई कोविड-19 लहर देखी जा रही है। सरकार के अधिकारियों ने 5 से 11 मई तक 25,900 से अधिक मामले दर्ज किए हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने शनिवार को फिर से मास्क पहनने की सलाह दी है। मंत्री ने कहा कि हम लहर के शुरुआती दौर में हैं और यह लगातार बढ़ रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 5 से 11 मई के सप्ताह में कोविड मामलों की अनुमानित संख्या पिछले सप्ताह के 13,700 मामलों की तुलना में बढ़कर 25,900 हो गई है। वहीं अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या एक सप्ताह पहले के 181 के मुकाबले बढ़ कर लगभग 250 हो गई है। जबकि पिछले सप्ताह के दो मामलों की तुलना में औसत आईसीयू मामले कम रहे।

सिंगापुर में एक नई लहर

मंत्री के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हम एक नई लहर की शुरुआत देख रहे हैं, जहां यह लगातार बढ़ रही है। इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि अगले दो से चार सप्ताह में लहर अपने चरम पर पहुंच सकती है। इसका मतलब साफ है कि जून के मध्य और अंत के बीच सिंगापुर में एक नई लहर देखने को मिलेगी।’

250 मरीज आ रहे हर दिन

स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) का कहना है कि पांच से 11 मई के बीच कोविड-19 मामलों की अनुमानित संख्या पिछले सप्ताह में 13,700 मामलों की तुलना में बढ़कर 25,900 हो गई। कोरोना महामारी के रोजाना आने वाले मामले 181 से बढ़कर लगभग 250 हो गए हैं।

घर पर देखभाल करने की सलाह

मंत्रालय ने कहा कि बिस्तर की क्षमता को बचाने के लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं। सार्वजनिक अस्पतालों को अपने गैर-जरूरी वैकल्पिक सर्जरी के मामलों को कम करने और उपयुक्त रोगियों को संक्रमणकालीन देखभाल सुविधाओं में स्थानांतरित करने को कहा गया है। साथ ही हल्के फुल्के बीमार व्यक्ति की घर पर देखभाल करने को कहा है।

वरिष्ठ नागरिकों या गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को किया सतर्क

स्वास्थ्य मंत्री ने उन लोगों से आग्रह किया, जिन्हें गंभीर बीमारी का सबसे बड़ा खतरा है। जैसे- 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्ति, चिकित्सकीय रूप से कमजोर व्यक्ति और वृद्ध देखभाल सुविधाओं के निवासी शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘एक हजार बेड की क्षमता एक क्षेत्रिय अस्पताल के बराबर है। इसलिए मैं सोचता हूं कि स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को आने वाले समय के लिए खुद को तैयार करना होगा।’

उन्होंने सिंगापुरवासियों को बीमार होने पर मास्क पहनने और घर पर रहने तथा टीकाकरण कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों या गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए साल में एक बार टीकाकरण कराना विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्हें संक्रमण जल्दी चपेट में ले सकता है।