खरीफ फसल की बुआई 575 लाख हेक्टेयर के पार, दलहन-तिलहन में भी बढ़ोतरी
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने 15 जुलाई तक खरीफ फसलों के अंतर्गत बुआई क्षेत्र कवरेज की प्रगति की रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार खरीफ फसल की बुआई 575 लाख हेक्टेयर के पार पहुंच गई है। पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 49.50 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष लगभग 62.32 लाख हेक्टेयर में दलहन की खेती की गई। वहीं पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 115.08 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष लगभग 140.43 लाख हेक्टेयर में तिलहन की खेती की गई। इस वर्ष कुल बुआई क्षेत्र 575.13 (पिछले वर्ष 521.25) हेक्टेयर है।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के मुताबिक इस वर्ष चावल 115.64 हेक्टेयर (पिछले वर्ष 95.78) हेक्टेयर, दाल 62.32 (पिछले वर्ष 49.50) हेक्टेयर, श्री अन्न सह मोटे अनाज 97.64 (पिछले वर्ष 104.99)हेक्टेयर, तिलहन 140.43 (पिछले वर्ष 115.08 ) हेक्टेयर, गन्ना 57.68 (पिछले वर्ष 56.86 ) हेक्टेयर, जूट एवं रेशे वाली(मेस्टा) फसलें 5.63 (पिछले वर्ष 6.02 ) हेक्टेयर और कपास 95.79 (पिछले वर्ष 93.02 ) हेक्टेयर में उगाया गया है।
दालों में में अरहर 28.14 (पिछले वर्ष 9.66), उड़द दाल 13.90 (पिछले वर्ष 12.75) हेक्टेयर, मूंगदाल 15.79 (पिछले वर्ष 19.57) हेक्टेयर, कुल्थी 0.12 (पिछले वर्ष 0.12) हेक्टेयर और अन्य दालें 4.37 (पिछले वर्ष 7.40) हेक्टेयर में उगाई गई हैं।
श्री अन्न ज्वार 7.39 (पिछले वर्ष 8.64) हेक्टेयर, बाजरा 28.32 (पिछले वर्ष 50.09 ) हेक्टेयर, रागी 1.20 (पिछले वर्ष 1.17 ) हेक्टेयर, छोटा बाजरा 1.87 (पिछले वर्ष 1.27 ) हेक्टेयर और मक्का 58.86 (पिछले वर्ष 43.84) हेक्टेयर में उगाया गया है।
तिलहन में मूंगफली 28.20 (पिछले वर्ष 28.27 ) हेक्टेयर, सोयाबीन 108.10 (पिछले वर्ष 82.44 ) हेक्टेयर, सूरजमुखी 0.51 (पिछले वर्ष 0.34 ) हेक्टेयर, तिल 3.21 (पिछले वर्ष 3.59 ) हेक्टेयर, रामतिल 0.20 (पिछले वर्ष 0.02 ) हेक्टेयर, अरंड़ी 0.16 (पिछले वर्ष 0.39 ) हेक्टेयर और अन्य तिलहन 0.05 (पिछले वर्ष 0.04 ) हेक्टेयर में उगाया गया
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.