Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

खाने बनाने के लिए हुआ विवाद तो पति ने पत्नी की पीट-पीटकर ले ली जान

ByKumar Aditya

जुलाई 6, 2024
chhattiswifemurder jpg

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बागबहार थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है। काडरों गांव में एक पत्नी को खाना न बनाना इतना ज्यादा महंगा पड़ा कि उसको अपनी जाना गवानी पड़ गई। जी हां यह मामला काडरों गांव का है जहां शराब के नशे में एक पति ने अपनी पत्नी को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। दरअसल बात यह है कि शराबी पति ने दोपहर 1:00 बजे अपनी पत्नी को दोबारा खाना बनाने को कहा, जिसके बाद पत्नी ने कहा कि सुबह खाना बनाई हूं। इसलिए अब दोबारा से खाना नहीं बना पाऊंगी। बस फिर क्या था। दोनों में इसी बात को लेकर विवाद शुरु हो गया।

लाठी-डंडे से पीट कर उतारा मौत के घाट 

जिसके बाद नशे में धुत पति ने पत्नी को पीटना शुरु कर दिया। पत्नी चिल्लाती रही पर हैवान पति शराव के नशे में एक न सुना और पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति घर से फरार हो गया। जब पड़ोसियों को इस बता की खबर हुई तो उन्होंने बागबहार पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं, पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। इस बीच आरोपी ने खाना नहीं बनाने की बात पर हत्या करने का जुर्म स्वीकार किया है। थाना पुलिस ने आरोपी राजकुमार नाग के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।