खास है 2024 का सावन

Sawan 2024

इस साल का सावन खास है। इस दौरान एक-दो नहीं, चार शुभ संयोग बन रहे हैं। ऐसा दुर्लभ संयोग सावन में पूरे 72 साल बाद बना है। सावन की शुरुआत सोमवार के दिन से हो रही है और इसका समापन भी सोमवार को ही होगा। ।

इस बार सावन माह में 5 सोमवार पड़ रहा है। सावन में 29 दिनों तक शिवभक्त अपने आराध्य की पूजा-अर्चना कर सकेंगे। जगन्नाथ मंदिर के पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि सावन की शुरुआत 22 जुलाई की सुबह 05 37 मिनट से सर्वार्थ सिद्धि योग में हो रही है। वहीं समापन 19 अगस्त दिन सोमवार को ही है। सोमवार, प्रीति योग और आयुष्मान योग का भी अनूठा संयोग बन रहा है। इसके साथ 18 अगस्त को शुक्ल पक्ष चतुर्दशी की क्षय तिथि लग रही है। 19 अगस्त को जैसे ही पूर्णिमा शुरू होगा, भद्रा काल भी शुरू हो जाएगा, जो दोपहर 1.32 बजे तक रहेगा। सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि सावन में ग्रह और नक्षत्रों में कई राजयोगों का भी निर्माण हो रहा है। सावन के दौरान शुक्रादित्य, बुधादित्य, नवपंचम योग, गजकेसरी योग, कुबेर योग, शश योग जैसे राजयोग बन रहे हैं।

मेष, सिंह और मकर राशि के जातकों को लाभकारी

तिलकामांझी स्थित महावीर मंदिर के पंडित आनंद झा ने बताया कि मेष, सिंह व मकर राशि के जातकों के लिए सावन लाभकारी होगा। मेष राशि वालों को भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। इसके साथ ही परिवार के साथ अच्छा साबित हो सकता है। लंबे समय से अटके हुए काम एक बार फिर से शुरू हो सकते हैं। परिवार के बीच चली आ रही अनबन अब समाप्त हो सकती है। इस राशि के जातकों को शिव जी की कृपा से भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। धन निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। कार्यस्थल में भी आपका ये माह अच्छा बीतने वाला है। जबकि सिंह राशि के जातकों के लिए भी सावन माह में खुशियां ही खुशियां आने वाली है। कॅरियर के क्षेत्र में खूब लाभ मिलेगा। नई नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को भी खूब लाभ मिल सकता है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts