खुद को ग्रामीण कार्य विभाग का प्रधान सचिव बताकर लोगों से लाखों की ठगी करने वाले एक फर्जी अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार लिया। उसने पिछले दो माह से सिटी एसपी भागलपुर, सीओ, कई एसडीपीओ और थानेदार तक को परेशान कर रखा था।
शातिर ठग कॉल पर खुद को अधिकारी बताकर थानेदार और ड्रग इंस्पेक्टर से रेड करवाता था। हैरत की बात है कि ये रेड शातिर उन्हीं के यहां करवाता जिनसे वो ठगी करता था। ठग खुद को प्रधान सचिव बता कर पुलिस को कॉल करता रहता था। गांजा और शराब की खेप को छुपाकर रखे होने की बात बताकर डिटेल भेजता और रेड करवाता था। ठग ने अपने साले तक को नहीं छोड़ा, उसके ठिकाने पर भी रेड करवाया था।
गिरफ्तार ठग की पहचान भागलपुर जिले के खरीक के पश्चिमी घरारी निवासी मो. नाजिर के रूप में हुई है। ठग ने अबतक 50 से अधिक लोगों को शिकार बनाया।