Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

“खुशी बदली मातम में”बहन की शादी और भाई की बिजली के करंट से हुई मौत

ByKumar Aditya

जुलाई 16, 2024
20240716 124615 jpg

भागलपुर : एक तरफ जहां चचेरी बहन की शादी थी। वहीं दूसरी ओर बिजली का काम करते हुए बिजली के करंट से चचेरे भाई की मौत हो गई। यानी एक तरफ खुशी का माहौल देखते ही देखते माता में बदल गया। लोग जहां शादी के धुन पर थिरक रहे थे वही एकाएक खुशी का माहौल थम सा गया। भागलपुर के पंचायत फाजिलपुर सकरामा ग्राम लक्ष्मीपुर निवासी पंकज कुमार महतो की बिजली करंट लगने से मौत हो गई है। इलाज के लिए इनको सन्हौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। सन्हौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई जिसमें पंकज कुमार महतो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, परिवार में शोक की लहर है।