भागलपुर : 30 अप्रैल को नाथनगर थाना क्षेत्र के संत नगर में खेत पटवन के दौरान दो पक्षों में मारपीट और गाली गलौज किया गया था। जिसको लेकर एक पक्ष के लोगों के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया था। इसके बाद थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया।
जिसको लेकर एक पक्ष के सजनी देवी ने आरक्षीउपमहानिरीक्षक विवेकानंद के कार्यालय में अपना आवेदन दी। मामले को लेकर सजनी देवी ने कहा कि 30 अप्रैल को करीब 2:00 बजे दिन में मैं और मेरे पति पवन कुमार अपने खेत में पटवन कर रहे थे। इसी दौरान कमलेश्वरी मंडल ,अकलू मंडल ,पंकज मंडल, गोपाल मंडल सहित कई लोग आए और मेरे पति पवन कुमार के साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगे।
इस दौरान मेरे पति खेत में ही गिरकर बेसुघ हो गए। इसके बाद हम नाथनगर थाने में आवेदन देने के लिए जब गए तो वहां पर आवेदन नहीं लिया गया। जिसके बाद थक हार कर वरीय पुलिस अधीक्षक और आरक्षीउपमहानिरीक्षक के कार्यालय में आवेदन दिए हैं हमें भरोसा है न्याय जल्द मिलेगा।