भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू प्रसाद से मिलकर जदयू को तोड़ने में लगे ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने की हमारी भविष्यवाणी सप्ताह भर के भीतर सच हुई। लेकिन यह खेल की शुरुआत है, अंत नहीं। उन्होंने दावा किया कि जदयू का टूटना तय है।
उन्होंने कहा कि ललन सिंह के हटने की खबरों को जो लोग मीडिया और भाजपा का खेल बता रहे थे, उन्हें अब इस घटनाक्रम पर बयान देना चाहिए। ललन सिंह को हटाये जाने पर जदयू कार्यालय में मिठाइयां बांटकर और पटाखे छोड़ कर कार्यकर्ताओं ने ऐसी खुशी मनायी, जैसे उन्हें किसी गलत आदमी से मुक्ति मिली हो। जो बिहार को भाजपा-मुक्त करने के दावे कर रहे थे, पार्टी ने उन्हें ही मुक्त कर दिया। आरोप लगाया कि जदयू के भीतर दो गुट बन चुके हैं। एक खेमा लालू-समर्थक है, जिसके 12 से ज्यादा विधायकों को ललन सिंह अपने पीछे खड़ा कर चुके थे। दूसरा गुट भाजपा के प्रति सद्भाव रखता है।