Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गंगा का जल स्तर बढने पर कल्याणपुर मोतीचक दियरा हुआ जल मग्न

ByKumar Aditya

अगस्त 9, 2024
Screenshot 20240809 185709 WhatsApp jpg

भागलपुर :  सुलतानगंज में गंगा का जल स्तर बढने पर बाढ का खतरा मंडराने लगा है जो सुलतानगंज प्रखण्ड के कल्याणपुर मोतीचक दियरा बाढ़ के चपेट में आने पर कई घरों एंव आनेजाने वाले रास्ते एंव कई एकड़ खेतों में जल मग्न होने पर लोगों को परेशानी हो गई है वही ग्रामीण विनोद मंडल, गौतम कुमार, महिला सविता देवी ने बताया कि लगतार चार व पांच दिन से गंगा का जल स्तर बढने पर कल्याणपुर मोतीचक दियरा बाढ़ के चपेट में आ गया जो कई घरों, और कई एकड खेतों में पानी आ गया है और आनेजाने वाले रास्ते में गंगा का पानी आ जाने से नाव के सहारे किसी तरह काम कर रहे हैं और अबतक जिला प्रशासन के द्वारा कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचने पर हम लोग अपने से नाव बनाकर आन जान कर रहे हैं।

अगर लगातार इसी तरह गंगा का जल स्तर बढने पर सारे गाँव जल मग्न हो जाएगे और सरकार के द्वारा जो हमलोगों पर्चा दिया गया है उस जमीन पर अबतक अंचला अधिकारी के द्वारा नहीं बसाने पर हर वर्ष बाढ़ चपेट झेलना पड रहा है कि बात कही| इस दौरान इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे।