Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण भागलपुर के एनएच 80 पर चढ़ा बाढ़ का पानी

ByKumar Aditya

अगस्त 14, 2024
Screenshot 20240814 164352 WhatsApp jpg

भागलपुर में गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सबौर एनएच 80 पर पानी चढ़ गया है।इसके बाद बड़े वाहनों का आगमन बाधित हो गया है। घोसपुर से लेकर इंग्लिश मोड तक कहलगांव की ओर से आ रहे हैं रास्ते पर आगमन बाधित हो गया है।

भागलपुर जीरो माइल से झारखंड के साहिबगंज जाने के लिए एकमात्र रास्ता एनएच 80 ही है। हालांकि जिला प्रशासन के तरफ से कट और निरोधी कार्ड आरंभ हो गया है और सबौर थाना को भी आदेश जारी कर दिया गया है कि बाड़ प्रभावित मुख्य मार्ग पर लगातार पुलिस की निगरानी रखा जाए। ताकि आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी ना हो।