Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गंगा तट पर बसे गांव में जल संकट, भीषण गर्मी में नल जल की पाइपलाइन से नहीं आ रहा पानी

ByKumar Aditya

मई 3, 2024
Screenshot 20240503 230538 WhatsApp

भागलपुर : बिहार में पारा बढ़ने के साथ गर्मी लोगों को सता रही है. वही गंगा की तट पर बसे भागलपुर जिले में जल संकट गहराने लगा है. गंगा नदी से महज़ सौ मीटर की दूरी पर बसे मीराचक गांव में लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है.

नल जल योजना के तहत पानी की पाइपलाइन तो जरूर बिछाई गई लेकिन उसमें पानी नदारद है ऐसे में भीषण गर्मी में ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया. कुछ जगहों पर पानी आता है तो उसी से दर्जनों परिवार अपना गुजर बसर करते हैं.

दूसरे चरण में भागलपुर जिले में मतदान तो हो गया लेकिन लोगों की आशाएं अब भी पूरी नहीं हो पाई. जल संकट के बीच लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि और बिहार सरकार को कोसते नज़र आ रहे हैं.