भागलपुर : गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से अजगैबीनाथ धाम गंगा घाट पूरी तरह से डूब गया है. ऐसे में भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गंगा घाट पर बैरिकेडिंग को शिफ्ट किया जा रहा है. 24 घंटे एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया है. गंगा घाट पर अतिरिक्त पुलिस जवानों को भी तैनात किया गया है.