Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गंगा स्नान के लिए छठ व्रतियों की उमड़ी भीड़

ByKumar Aditya

नवम्बर 18, 2023
20231118 182143

भागलपुर: लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है। इसको लेकर गंगा स्नान के लिए व्रतियों की भीड़ उमड़ रही है। भागलपुर के सुलतानगंज गंगा घाट, बरारी पूल घाट, महादेवपुर घाट समेत कई गंगा घाटों पर लाखों व्रतियों की भीड़ उमड़ी है। भागलपुर, दुमका, गोड्डा, पूर्णिया, कटिहार, मुंगेर ,जमुई व बांका से व्रती स्नान करने पहुंचे है।

गंगा घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। जिला प्रशासन की ओर से गंगा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है लेकिन घाटों को दुरुस्त नहीं किया गया। बरारी गंगा घाट पर व्रतियों को गंगा स्नान के बाद दलदल से बाहर आना पड़ा।यहां प्रशासन की लापरवाही सामने आई। गंगा स्नान के बाद व्रती महिलाओं ने एक-दूसरे की मांग में सिंदूर लगाया। आज खरना और रविवार को सांध्य कालीन अर्घ्य दिया जाएगा। उसके अगले दिन अहले सुबह उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *