Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गजा में युद्ध शुरू होने के बाद से कल इस्राइल के सर्वाधिक 24 सैनिक मारे गए

ByLuv Kush

जनवरी 23, 2024
IMG 8649

गजा में कल 24 इस्राइली सैनिक मारे गये। इस्राइल के रक्षा बल ने एक बयान में कहा है कि जमीन पर हमले शुरू होने के बाद से यह इस्राइल सेना के लिए अब तक का सबसे भयावह दिन था। इस्राइल रक्षा बल ने दावा किया है कि उसने दक्षिणी गजा के मुख्य शहर को घेर लिया है और फिलिस्तीन के कई लडाकुओं को मार गिराया है। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा है कि पूर्ण विजय हासिल करने तक युद्ध जारी रहेगा। इस्राइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति शोक व्यक्त किया है। इस्राइली सेना के प्रवक्ता ने बताया है कि सैनिकों ने गजा में दो इमारतों को ध्वस्त करने के लिए विस्फोटक बिछाया था, तभी आतंकवादियों ने उनके पास एक टैंक पर हमला कर दिया। इस धमाके से इमारतें ढह गई और सैनिक मारे गये।