वित्त मंत्री और जदयू के वरिष्ट नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि सीटों का बंटवारा जितना जल्दी हो उतना ही ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए लाभदायक होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल और प्रयास की बदौलत जब 23 जून, 2023 को ‘इंडिया’ गठबंधन का गठन हुआ था, तभी से हमलोगों का मानना रहा है कि सीट बंटवारे का काम जल्द-से-जल्द पूरा हो जाए।
श्री चौधरी मंगलवार को जदयू पार्टी कार्यालय में आयोजित जन-सुनवाई के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे में अब और अधिक देर करना उचित नहीं होगा। एक पत्रकार के सवाल पर उन्होंने कहा कि धर्म व्यक्तिगत आस्था का विषय है। धार्मिक मुद्दों पर अनावश्यक बयानबाजी नहीं होनी चाहिए।
मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां ने कहा कि बिहार की 17 लोकसभा सीटों पर हमारी पार्टी ने चुनाव लड़ा था, जिनमें 16 सीटों पर हम जीते थे।एक सवाल पर कहा कि नीतीश कुमार कभी भी दबाव में नहीं आते हैं, वो सिर्फ काम में यकीन रखते हैं।
कौन किस सीट से लड़ेगा यह हमारे नेता तय करेंगे।