गणतंत्र दिवस पर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, इन राज्यों में बढ़ा भाव
ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।इस क्रम में आज कच्चे तेल के भाव में अचानक तेजी देखी गई है।
ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इस क्रम में आज कच्चे तेल के भाव में अचानक तेजी देखी गई है. वैश्विक बाजार में आज यानी शुक्रवार को क्रूड ऑयल के भाव चढ़कर 82 डॉलर प्रति बैरल को भी क्रॉस कर गए हैं. लगातार उछाल के बाद ब्रेंट क्रूड का भाव 2 डॉलर बढ़कर 82.05 डॉलर प्रति बैरल हो गया है, वहीं डब्ल्यूटीआई का आज बढ़त के साथ 76.86 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी का असर देश में पेंट्रोल और डीजल के खुदार मूल्य में देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव बदल गए हैं. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम जैसे शहरों में तेल की दाम बदले नजर आ रहे हैं।
सरकारी तेल कंपनियों ने जारी की रेट लिस्ट
इस बीच देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा व ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 4 पैसे की बढ़त के साथ 96.69 रुपए लीटर हो गया है और डीजल भी 4 पैसे महंगा होकर 89.86 रुपए लीटर बिक रहा है. गाजियाबाद में पेट्रोल और डीजल क्रमशः 35 पैसे व 33 पैसे की बढ़त की साथ 96.23 रुपए और 89.42 रुपए लीटर की दर पर बिक रहा है. हरियाणा की बात करें तो राजधानी गुरुग्राम में आज पेट्रोल 21 पैसे महंगा हुआ और 97.10 रुपए की दर पर सेल हो रहा है जबकि डीजल 20 पैसे चढ़ा है और 89.96 रुपए लीटर हो गया है।
देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
देश के इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 96.69 रुपये और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में पेट्रोल 96.23 रुपये और डीजल 89.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गुरुग्राम में पेट्रोल 97.10 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.