Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गणित-कंप्यूटर में 100 में से 100… चार में 99, लखनऊ की कृति श्रीवास्तव ने ICSE में हासिल किया 99.4% अंक

ByKumar Aditya

मई 6, 2024
06 05 2024 kirti shrivastava 23712069 s

ICSE ISC Result 2024: काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआईएससीई) की 10वीं (आईसीएसई) व 12वीं (आईएससी) के नतीजे सोमवार (छह मई) को सुबह 11 बजे जारी कर दिया गया है। इसमें उत्तर प्रदेश के कई धुरंधरों ने टॉप किया है। लखनऊ की कृति श्रीवास्तव ने 10वीं (आईसीएसई) की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर ए ग्रेड से अव्वल रही।

सिटी मोंटेसरी स्कूल गोमती नगर एक्सटेंशन-2 लखनऊ की दसवीं की छात्रा कृति ने अंग्रेजी, हिंदी समेत चार विषयों में 99 अंक पाया है और वहीं गणित व कंप्यूटर एप्लीकेशंस में 100 अंक प्राप्त किया है।

मां हैं प्रधानाचार्य और पिता हैं एडीओ ऑफिसर

कृति श्रीवास्तव की माता डॉ. दिव्या श्रीवास्तव दयानंद कन्या इंटर कॉलेज महानगर लखनऊ में प्रधानाचार्या हैं। वहीं इनके पिता धर्मेंद्र श्रीवास्तव अपर जिला सहकारी अधिकारी के पद पर आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता कार्यालय लखनऊ में कार्यरत हैं।

किताबें बढ़ने की शौकीन हैं कृति

कृति को किताबें पढ़ने की शौकीन हैं। वहीं इन्हें खेल में बैडमिंटन पसंद है। इसके अलावा इन्हें गिटार बजाने का भी शौक है। कृति श्रीवास्तव का लक्ष्य देश की सर्वोच्च परीक्षा यानी सिविल सर्विसेज पास करना है।