गया ओटीए में आयोजित 25वीं पासिंग आउट परेड में बिहार के चार लाल समेत 118 बने सैन्य अधिकारी

Gaya passing out paradeGaya passing out parade

बिहार : गया स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) शनिवार की सुबह एक बार फिर गौरवशाली क्षण का गवाह बना। ओटीए के प्रांगण में आयोजित 25वीं पासिंग आउट परेड में अंतिम पग के साथ ही 118 जेंटलमैन कैडेट्स पासआउट होकर सैन्य अधिकारी बने। बतौर मुख्य अतिथि सेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने परेड की सलामी ली।

सबसे अधिक उत्तरप्रदेश के 23 जेंटलमैन कैडेट्स सैन्य अधिकारी बने हैं। इसी तरह आन्ध्र प्रदेश के चार, असम के चार, बिहार के चार, दिल्ली के चार, गुजरात के दो, हरियाणा के दस, हिमाचल प्रदेश के तीन, जम्मू कश्मीर के पांच, कर्नाटक के दो, केरला के सात, मध्यप्रदेश के तीन, महाराष्ट्र के छह, मणिपुर के पांच, पंजाब के पांच, राजस्थान के सात, तामिलनाडु के पांच, उत्तराखंड के आठ व पश्चिम बंगाल के छह जेंटलमैन कैडेट सैन्य अधिकारी बने। झारखंड, छत्तीसगढ़, मेघालय, ओडिशा और मिजोरम राज्य से संख्या एक-एक जेंटलमैन कैडेट्स की है। सैन्य अधिकारी बनने वाले जेंटलमैन कैडेट्स में चार बिहार के छपरा, आरा, नालंदा व बक्सर जिले के रहने वाले हैं।

उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी परेड के निरीक्षण अधिकारी रहे। सलामी के बाद उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट ने परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मन्हास कंमाडेंट ओटीए गया व परेड कमांडर मौजूद रहे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp