साल के पहले दिन सोमवार की सुबह गया-कोडरमा रेल सेक्शन के गझंडी स्टेशन पर डीजल इंजन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। गझंडी यार्ड के सेकेंड लूप लाइन में शंटिंग के दौरान यह दुर्घटना हुई। सुबह करीब 06.20 बजे शंटिंग के क्रम में एक डीजल इंजन के सभी 12 चक्के पटरी से नीचे उतर गए।
हालांकि इससे मेन लाइन में ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। दुर्घटनाग्रस्त इंजन को हटाने के लिए विभागीय अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है। रेल सूत्रों ने बताया कि स्टेशन यार्ड के सेकेंड लूप लाइन में प्वाइंट संख्या 70 ए के पास डीजल इंजन नम्बर 12890 डब्ल्यूडीजी 4 शंटिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुई। घटना की सूचना पाते ही सभी रेल अधिकारी व कर्मचारी सहित आरपीएफ इंस्पेक्टर घटनास्थल पर पहुंचे। घटना के बारे में सभी संबंधित द्वारा घटना का छानबीन की गई। घटना की वजह से कुछ स्लीपर वा अन्य फिटिंग्स क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसे ठीक किया जा रहा है। अब भी इस मामले की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है।