गया में चोरों ने मचाया तांडव, बंद घर का ताला तोड़कर की 10 लाख के गहनों की चोरी, डेढ़ लाख रूपये नगद पर किया हाथ साफ़

a57d0eda 46a3 46dc b2fc a14736d3043da57d0eda 46a3 46dc b2fc a14736d3043d

ज़िले के चंदौती थाना क्षेत्र के अलीगंज रोड नंबर 3 निवासी जहांगीर खान के घर से 10 लाख रुपए के जेवरात सहित एक लाख 55 हजार रुपए नकदी चोर चोरी कर ले गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया की वह लोग इलाज के पटना गए हुए थे। गुरुवार सुबह फोन के माध्यम से घटना की जानकारी मिली। उन्होंने बताया की नौकरानी ने सूचना दिया की गेट का ताला टूटा हुआ है। जिसके शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग जमा हो गए। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। कमरे में रखी अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था।

पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है। वहीं मोहल्ला वासी फैयाज ने बताया की मोहल्ले में चोरी की घटना बढीं हैं।  उन्होंने पुलिस प्रशासन से रात में पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp