Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गया में 14 वें दलाई लामा की 89 वीं जयंती

ByKumar Aditya

जुलाई 6, 2024
Dalai lama jayanti jpeg

गया: भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया स्थित तिब्बती मोनेस्ट्री में बौद्धों के शीर्ष धर्मगुरु 14वें दलाई लामा की 89वां वर्षगांठ केक काटकर मनाया गया। इस मौके पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। सबसे पहले अहले सुबह महाबोधि मंदिर में विश्व शांति व धर्मगुरु दलाई लामा के दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना की गई, तत्पश्चात तिब्बती मंदिर में 90 बटर लैंप जलाया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के पदेन अध्यक्ष सह जिला अधिकारी डॉक्टर एसएम त्यागराजन, सचिव डॉक्टर महाश्वेता महारथी, इंटरनेशनल बोधगया काउंसिल के भंते किरण लामा, प्रेसिडेंट भंते तेंजिंग नवांग, भिखु प्रज्ञा दीप, तिब्बती मंदिर के धर्म गुरु आमजी लामा, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह सहित विभिन्न बौद्ध मॉनेस्ट्री के बौद्ध भिक्षु शामिल हुए।

आगत अतिथियों ने धर्मगुरु दलाई लामा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। जीपीएल आदर्श स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में विशाल केक काटकर खुशियां मनाई गई।