24 घंटे के अंदर ही 25 प्रतिशत बिहार को प्रचंड गर्मी ने अपने आगोश में ले लिया। मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो छह अप्रैल यानी शनिवार को भागलपुर में भी दिन का पारा 40.0 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा। जबकि उत्तर-पूर्व बिहार के जिलों में सूरज का कहर शुरू होने में कुछ वक्त लगेगा।
बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान दिन का पारा जहां 1.4 डिग्री सेल्सियस तक उछल गया वहीं रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ। गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.8 व न्यूनतम 21.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से 2.1 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार से सात अप्रैल के बीच जिले में सुबह से दोपहर तक दिन तपेगा तो इसके बाद आंशिक रूप से छाए बादल के कारण धूप-छांव का दौर चलेगा।