गाबा टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत से ऐसा क्या कहा था जो वह कभी नहीं भूल पाएंगे?

IMG 8560 jpegIMG 8560 jpeg

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में दो बार टेस्ट सीरीज में मात दी। 2021 में भारत ने गाबा में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था और इस मैच के हीरो पंत थे।पंत ने अब बताया है कि इस जीत के बाद रोहित शर्मा ने उनसे क्या कहा था जो वह पूरी उम्रभर याद रखेंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में लगातार दो टेस्ट सीरीज में मात दी है. साल 2018-19 में भारत ने ये काम किया था और फिर साल 2020-21 में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दोबारा मात दी. भारत को इस दौरे के पहले टेस्ट मैच में एडिलेड में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी की और 2-1 से सीरीज अपने नाम की. इस सीरीज का आखिरी मैज ब्रिस्बेन के गाबा में था जो निर्णायक मैच था. इस मैच को जीत भारत ने सीरीज जीती थी. इस मैच में ऋषभ पंत ने मैच विजयी पारी खेली थी. पंत ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में इस मैच को लेकर अपनी यादें ताजा की हैं और बताया है कि इस मैच के बाद रोहित शर्मा ने उनसे क्या कहा था जो आज तक उनके जेहन में है।

Recent Posts
whatsapp