मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 222 रन बनाए. इस पारी के हीरो ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ रहे, जिन्होंने 52 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ दिया। भारतीय टीम आज अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेलने उतरी है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का यह तीसरा मुकाबला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
भारतीय टीम शुरुआती दो मैचों को जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन जोरदार रहा है।
बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन का बल्ला जमकर बोला है। वहीं, गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने आखिरी मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया था। दूसरी ओर, कंगारू टीम सीरीज में खुद को जीवित रखने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।