गाली देने पर भागलपुर में वार्ड पार्षद ने कर दी व्यापारी की पिटाई

Bhagalpur nagar nigam

नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह के द्वारा नाला निरीक्षण को लेकर वार्ड 20 के पार्षद और एक व्यापारी के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि व्यापारी ने पार्षद के साथ गाली-गलौज की। इसके बाद पार्षद ने व्यापारी की पिटाई कर दी। हालांकि इसको लेकर दोनों पक्ष की ओर से कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है।

एक वरिष्ठ पार्षद के घर पर दोनों के बीच समझौता होने की चर्चा है। सोमवार शाम को नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने मारवाड़ी पाठशाला के सामने हथिया नाला का निरीक्षण किया। इस दौरान तालाब के बगल में रहनेवाले एक व्यापारी ने नगर आयुक्त से कहा कि यहां पर हमारा घर है और रास्ता भी मेरा है। उधर जाने का रास्ता कोई और है। ऐसे में यहां से नाला निर्माण कैसे होगा। नगर आयुक्त ने कहा कि जितनी जमीन निगम की होगी, उस पर ही काम होगा तो आपलोगों के घरों का पानी ठीक से बाहर निकलेगा। इसके बाद नगर आयुक्त वहां से लौट आए। नगर आयुक्त के साथ अतिक्रमण प्रभारी शंकराचार्य उपाध्याय, अमीन जयचंद समेत वार्ड 20 के पार्षद नंदिकेश शांडिल्य व 50 के पार्षद पंकज गुप्ता भी साथ गए थे।

इधर नगर आयुक्त के वापस लौटते ही उक्त व्यापारी ने पार्षद के साथ कहासुनी की। बात बढ़ी व्यापारी ने पार्षद को अपशब्द कहा तो पार्षद ने भी पलटवार करते हुए उसकी पिटाई कर दी। अतिक्रमण प्रभारी शंकराचार्य उपाध्याय ने बताया कि निरीक्षण के बाद हमलोग लौट गये थे। लौटने के बाद वहां कुछ हुआ होगा। जबकि पार्षद नंदिकेश ने कहा कि हर वार्ड में हथिया नाले का निर्माण हो रहा है उसी में एक व्यापारी ने हंगामा कर दिया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.