भोजपुर में कोइलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक दियारा इलाके में बीते 1 मई को बालू के वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी और उसमे दो लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने कांड में शामित एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है। कोइलवर पुलिस ने गिरफ्त में आए शूटर के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है।
पकड़ा गया यह अपराधी सारण जिला के डोरीगंज थानाक्षेत्र के चकिया निवासी पुलिस राय का बेटा सरोज राय है। जो गुड्डू राय गिरोह का मुख्य शूटर बताया जाता है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पटना और भोजपुर के अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि बीते रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि कमालुचक दोहरे हत्याकांड का मुख्य शूटर सरोज राय बड़हरा थानाक्षेत्र के बिन्दगांवा पुल के पास छुपा हुआ है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के सत्यापन के बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सत्यापित जगह की घेराबंदी की और आरोपी को धर दबोचा।