गिरिडीह पुलिस ने 16 साल से फरार कुख्यात नक्सली सनातन टुडू को दबोचा

IMG 1526

बड़ी खबर गिरिडीह से जहां पुलिस ने16साल से फरार चल रहे कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि पीरटांड थाना कांड सं0-42/2008, दि0-27.10.2008 धारा-414/384/120 बी भा०द०वि०, 25 (1-बी0) ए०, 26/35 आर्म्स एक्ट 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 17/18 सी०एल०ए० एक्ट एवं 13 यु०ए०पी० एक्ट के वारंटी नक्सली अभियुक्त सनातन टुडू वर्तमान में अपने गांव आया हुआ है. इसके बाद एसपी के निर्देश पर ए० एस० पी० (अभियान) गिरिडीह कौशर अली के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी विधिवत रूप से कांड के वारंटी सनातन टुडू को अरेस्ट कर लिया है. 16 वर्षों से फरार गिरफ्तार नक्सली सनातन टुडू गांडेय थाना क्षेत्र के ओझाडीह का रहनेवाला है. छापेमारी दल में ए० एस० पी० (अभियान) कौशर अली, पु०अ०नि० गौतम कुमार, थाना प्रभारी पीरटांड थाना,पु०अ०नि० अमित कुमार, पीरटांड थाना, पु०अ०नि० सुनिल कुमार, पीरटांड थाना,सैट-85 सशस्त्र बल,आ0/256 विक्की सिंह,आ0/612 चंद्रकांत कुमार शामिल थे।