गुजरात के सरदार सरोवर डैम में 90 फीसदी से अधिक जल संग्रह

12 5 jpeg

Gujarat, Aug 28 (ANI): The water levels at the Sardar Sarovar Dam have reached 134.00 m., on Wednesday. (ANI Photo)

समग्र गुजरात के साथ-साथ जल संग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण गुजरात की जीवन रेखा समान सरदार सरोवर नर्मदा डेम 90 फीसदी से अधिक भर गया है। सरदार सरोवर डेम में अभी 3 लाख 4 सौ एमसीएफटी यानी कुल जल संग्रह क्षमता का 89.92 फीसदी जल संग्रह हो चुका है। इसके अलावा राज्य के अन्य 206 डेम में 3,46,857 एमसीएफटी यानी कुल 61.92 फीसदी जल संग्रह हुआ है। बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 सितम्बर, 2017 को सरदार सरोवर बांध राष्ट्र को समर्पित किया था।

गुजरात सरकार के जल सम्पत्ति विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नर्मदा डेम का जलस्तर हाल 135.61 मीटर पर पहुंच गया है। जो कि अपने उच्चतम जलस्तर से महज 3 मीटर कम है। मध्य प्रदेश के इंदिरा सागर और ओमकारेश्वर डेम के 13 दरवाजा खोलने से नर्मदा डेम में अभी 2 लाख 73 हजार 900 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। दो दिनों में नर्मदा डेम का जलस्तर 2.35 मीटर बढ़ा है। इसके बाद नर्मदा डेम का जलस्तर बनाए रखने के लिए 9 दरवाजा करीब 1.5 फीट खोल गया है। जिससे नर्मदा नदी में 1.51 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। यानी हर मिनट 45 करोड़ लीटर पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। नर्मदा नदी में पानी छोड़े जाने से नर्मदा नदी रौद्र रूप धारण कर चुकी है। नदी में पानी बढ़ने से 3 जिलों नर्मदा, भरुच और वडोदरा के 80 गांवों को अलर्ट जारी किया गया है।

राज्य सरकार के जल सम्पत्ति विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अच्छे मानसून के कारण 49 डेम सम्पूर्ण रूप से लबालब हो चुके हैं। वहीं 13 डेम 90 से 100 फीसदी भर गए हैं। इन सभी डेम के निचले क्षेत्र के लोगों के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही इन्हें नदी के पट पर जाने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। सरदार सरोवर समेत राज्य के 40 डेम 70 से 100 फीसदी भर गए हैं। 20 डेम में 50 से 70 फीसदी और 41 डेम में 25 से 50 फीसदी पानी संग्रह हुआ है।

सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार सरदार सरोवर डेम के जल संग्रहण क्षेत्र में बारिश के कारण डेम में 2,67,807 क्यूसेक और उकाई डेम में 60,534 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। वहीं, दक्षिण गुजरात के 13 डेम में 75.37 फीसदी, सौराष्ट्र के 141 डेम में 53.17 फीसदी, कच्छ के 20 डेम में 51.48 फीसदी, मध्य गुजरात के 17 डेम में 50.48 फीसदी और उत्तर गुजरात के 15 डेम में 29.65 फीसदी पानी संग्रहित हुआ है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts