गुजरात में सम्मानित हूए बीएयू के कुलपति

125742IMG 20240528 WA0080 1716925553 1716925553

भागलपुर। बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर के कुलपति प्रो. डीआर सिंह को बागवानी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मंगलवार को सम्मानित किया गया है। उन्हें गुजरात के जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय (जेएयू) में प्रतिमान और गतिशीलता विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार के दौरान प्रबुद्ध मनीषी पुरस्कार-2024 से नवाजा गया।

जेएयू के सहयोग से सीएचएआई New Delhi द्वारा खाद्य, पोषण और उद्यमिता के लिए डिजिटल बागवानी का आयोजन किया गया.

बीएयू के कुलपति गुजरात में सम्मानित

इस अवसर पर डॉ एचपी सिंह पूर्व डीडीजी बागवानी और पूर्व कुलपति आरएयू पूसा, डॉ पीएस पांडे कुलपति आरपीसीएयू पूसा, डॉ आरबी मंदारिया निदेशक अनुसंधान, जेएयू, डॉ नीरजा प्रभाकर कुलपति एसकेएलटीएस बागवानी विश्वविद्यालय, तेलंगाना, डॉ यूएस गौतम डीडीजी एक्सटेंशन एजुकेशन आईसीएआर New Delhi, डॉ संजय कुमार अध्यक्ष आईसीएआर- एएसआरबी, New Delhi, डॉ संजय कुमार, डॉ अशोक दलवई, डॉ वीपी चौवतिया कुलपति जेएयू, डॉ एआर पाठक, पूर्व जेएयू के कुलपति, आर जी अग्रवाल किसान प्रतिनिधि और धानुका एग्रीटेक लिमिटेड, गुड़गांव, Haryana के अध्यक्ष उपस्थित थे.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.