हरियाणा के गुड़गांव में हुई एक लूट की घटना को लेकर वहां की पुलिस ने बुढ़ैला से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बुढ़ैला गांव निवासी पिंटू कुमार गुरुग्राम में एक वृद्ध दंपती के यहां काम करता था। गत सप्ताह पूर्व वह रात में दंपती को नशीली दवा खिलाकर उनके घर में रखे दो लाख रुपया नगद व आभूषण सहित लगभग 30 लाख रुपया की संपत्ति लूटकर फरार हो गया।
इस संबंध में वृद्ध दंपती सुजाता आनंद व अनिल कुमार आनंद ने खेड़की दौला थाना में प्राथमिकी कराई है। पिंटू कुमार ने दंपती को अपना पता व आधार कार्ड फर्जी दिया था। प्राथमिकी के अनुसंधान में लगी क्राइम ब्रांच की पुलिस उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसके घर तक पहुंचने में कामयाब रही।
हरियाणा पुलिस पिंटू के स्वजन सरल सिंह, रीता देवी, आंचल कुमारी व प्रमिला देवी को हिरासत में लेते हुए पूछताछ के लिए हरियाणा ले गई। इसकी पुष्टि करते हुए नावानगर थानाध्यक्ष ने बताया कि हरियाणा पुलिस चार लोगों को अपने साथ लेकर गई है।