गृह मंत्रालय की सलाह संदिग्ध ई-नोटिस मिलने पर सतर्क रहें

20240713 173355

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय गृह मंत्रालय की साइबर अपराध इकाई ने रविवार को कहा कि ईमेल पर किसी सरकारी कार्यालय से संदिग्ध ई-नोटिस मिलने पर सतर्क रहें। लोगों को ई-नोटिस में लिखे अधिकारी के नाम की प्रामाणिकता की इंटरनेट पर जांच करने और संबंधित विभाग को फोन करने की सलाह दी गई।

भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) ने एक सार्वजनिक विज्ञापन में कहा कि उपयोगकर्ताओं को किसी सरकारी ई-नोटिस की आड़ में भेजे गए फर्जी ईमेल को लेकर सतर्क रहना चाहिए। विज्ञापन में आगाह किया गया है कि यह कोई ठग हो सकता है जो लोगों को साइबर धोखाधड़ी का शिकार बना सकता है।आई4सी ने ऐसे ईमेल पर क्लिक करने या उनका जवाब देने से पहले जवाबी उपाय सुझाए हैं। इसमें कहा गया है कि यह जांच करें कि क्या ईमेल किसी प्रामाणिक सरकारी वेबसाइट से आया है जिसके अंत में जीओवी डॉट इन है, ईमेल में नामित अधिकारियों के संबंध में इंटरनेट पर जानकारी खंगाले और प्राप्त ईमेल को सत्यापित करने के लिए उल्लिखित विभाग को फोन करें।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.