पटना। गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे उजियारपुर लोकसभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बिहार भाजपा के नेताओं के अनुसार गृह मंत्री पौने तीन बजे पटना हवाई अड्डा आएंगे। यहां से वे उजियारपुर के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे।
उजियारपुर में सरायरंजन विधानसभा में महंथ रामरक्षा दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरघोघी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उजियारपुर में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय चुनावी मैदान में हैं।