गोंडा में बड़ा रेल हादसा! चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, चार की मौत

Train accident gonda

यूपी के गोंडा में ट्रेन हादसा हो गया। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 3 AC समेत 15 बोगियां पटरी से उतर गईं। इनमें 3 पलटी खा गई। हादसे में अब तक 4 यात्रियों की मौत की खबर है। 20-25 यात्री घायल हैं। 2 यात्रियों के पैर कटे हैं। ज्यादातर हताहत यात्री एसी कोच के बताए जा रहे हैं।शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 10 से 12 डिब्बे पटरी उतरने की आशंका है। फिलहाल इस घटना में कितना नुकसान हुआ है, इसकी कोई जानकारी नहीं है। हादसा गोंडा और झिलाही के बीच पिकौरा के पास हुआ। मौके पर रेस्क्यू टीम को भेजा गया है। SDRF की टीम भी बचाव कार्य के लिए घटना स्थल पर पहुंच गई है। इसके अलावा यूपी सरकार ने गोंडा और आसपास के सभी अस्पतालों को इमरजेंसी अलर्ट पर रखा है।

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अफसर मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) चंडीगढ़ से आ रही थी। हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गोसाई डिहवा में हुआ है। अयोध्या से इसकी दूरी 30 किमी, जबकि लखनऊ से 130 किमी. है।गुरुवार को यह ट्रेन रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई। गुरुवार दोपहर झिलाही स्टेशन के पास पलट गई। ट्रेन में सवार एक यात्री ने कहा-गोंडा से 20 किमी दूर करीब ढाई बजे हादसा हुआ। यहां से मनकापुर स्टेशन 5 किमी दूर है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts