Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गोड्डा में कल्पना सोरेन ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

ByLuv Kush

मई 29, 2024
IMG 1164

गोड्डा लोकसभा सीट के लिये 1 जून को मतदान होना है. इसके लिये सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक पूरी ताकत झोंक दिये हैं. यहां से प्रदीप यादव कांग्रेस से प्रत्याशी हैं. उनके पक्ष में आज JMM की स्टार प्रचारक और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा की. चुनावी सभा में बड़ी संख्या में लोग कल्पना सोरेन को सुनने पहुंचे. कल्पना सोरेन ने राज्य सरकार की 4 साल की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने आखिरी चरण में एक जून को होने वाले मतदान के लिये मतदाताओं से वोट करने की अपील की.

कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन को झूठे आरोप में जेल भेजवाया गया है. जल्द ही सच की जीत होगी और हेमन्त जी जेल से बाहर आयेंगे. ‘जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा’ का नारा दिया. साथ ही कहा कि भाजपा गरीब, दलित और पिछड़ों का शोषण करनेवाली पार्टी है. इससे पूर्व मंत्री हफ़िजूल हसन,कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा वोट डालने का अपील की। मौके पर पूर्व विधायक चुन्ना सिंह ,झामुमो जिलाध्यक्ष संजय शर्मा,जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू,अशोक वर्मा,फैयाज कैसर,अल्ताफ हुसैन उर्फ बीके, प्रकाश मंडल, मो.ताज, शब्बीर अंसारी,समीर अंसारी, अबूतालिब अंसारी, अरविंद सिंह यादव समेत हजारों की संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *