गोपालगंज में कार पर ट्रक पलट जाने से महिला दारोगा और चालक की मौत

Gopalganj lady police deathGopalganj lady police death

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के फुटानीगंज गांव के पास एनएच 27 पर गुरुवार को दिन के करीब ग्यारह बजे एक कार पर ट्रक पलट गया।हादसे में सिधवलिया थाने में महिला हेल्प डेस्क पर तैनात दारोगा सतिभा कुमारी व उनके कार चालक की दबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को शाम छह बजे तब हुई जब मजदूर पलटे ट्रक से गिरे सीमेंट की बोरियों को हटा रहे थे। मजदूरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

इसके बाद सिधवलिया एसडीपीओ अभय कुमार सहित कई थानों की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दबे कार को क्रेन से निकालने का काम शुरू कराया। मृतक दारोगा का कार चालक सिधवलिया के शेर गांव के धनेश यादव का पुत्र मंजय कुमार था। घटनास्थल पर पहुंचते ही एसपी स्वर्ण प्रभात व अन्य पुलिस कर्मी सीमेंट की बोरियों को मजदूर के साथ खुद हटाने में जुट गए। शाम को करीब आठ बजे कार में दबे दोनों के शव को बाहर निकाला गया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts
whatsapp