गोपाल मंडल लड़ेंगे लोकसभा चुनाव :बोले-जदयू की तरफ से क्लास वन कैंडिडेट हम
भागलपुर : इंडिया गठबंधन में शामिल दल राजद, जदयू, कांग्रेस और अन्य का बिहार में सीट का समझौता अंतिम चरण में है लेकिन जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने भागलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक लिया है। जिले के गोपालपुर विधानसभा से लगातार चार बार विधायक बनने के बाद गोपाल मंडल ने कहा कि लोकसभा में जदयू की तरफ से क्लास वन कैंडिडेट में हम ही हैं। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री से बात हुई है, हम अपनी तैयारी कर रहे हैं। 14 जनवरी के बाद हम भ्रमण करना शुरू कर देंगे।
सीएम बदमाश समझते हैं, मंत्री बनता तो विभाग सुधार देते
विधायक ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार हमको बदमाश समझते हैं, लेकिन हम अच्छा आदमी हैं। 2005 में ही हमको मंत्री बना देते। मेरे ऊपर मर्डर केस चल रहा था। इसलिए नहीं बन सका। मंत्री बनते तो विभाग सुधार देते।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.