विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने दिवाला प्रक्रिया का सामना कर रही एयरलाइन गो फर्स्ट द्वारा पट्टे पर लिए गए सभी 54 विमानों का पंजीकरण खत्म कर दिया है।
कुछ दिन पहले ही अदालत ने विमानों को किराये पर मुहैया कराने वाली कंपनियों को गो फर्स्ट से अपने विमान वापस लेने की मंजूरी दी थी। पिछले साल मई में गो फर्स्ट ने वित्तीय संकट में फंसने के बाद उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया था।
इस समय उसके खिलाफ दिवाला प्रक्रिया चल रही है। विमान आपूर्तिकर्ता कंपनियों ने अपने विमानों को गो फर्स्ट से वापस लेने के लिए अदालत की शरण ली थी।