दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे होने की अटकलों के बीच पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि वह राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देना पसंद करेंगे। गंभीर ने हाल में कोलकाताको तीसरा आईपीएल खिताब दिलाया। राहुल द्रविड़ का अनुबंध टी-20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है।
टीम के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 मई थी। पर अभी स्पष्ट नहीं है कि गंभीर ने इसके लिए आवेदन भरा है या नहीं। अबुधाबी में एक कार्यक्रम के इतर गंभीर ने कहा, अपनी राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है। आप 140 करोड़ भारतीयों और दुनिया भर के लोगों का प्रतिनिधित्व करोगे।