दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के तौर पर गौतम गंभीर की नियुक्ति की वित्तीय औपचारिकताएं पूरी की जानी बाकी हैं। मंगलवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गंभीर की नियुक्ति की घोषणा की थी लेकिन उनका वेतन तय किया जाना अभी बाकी है। वैसे यह उनके पूर्ववर्ती राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्रत्त्ी के समान होने की उम्मीद है।
इस समय उनके लिए सबसे अहम चीज तीन साल के कार्यकाल के दौरान आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार होने के मद्देनजर पसंदीदा सहयोगी स्टाफ रखना है। पता चला है कि गंभीर को अपनी टीम मिलेगी जो एनसीए के कोचों के साथ मिलकर काम करेंगे।