गौतम गंभीर ने कोच के करार पर अभी हस्ताक्षर नहीं किए

Gautam GambhirGautam Gambhir

दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के तौर पर गौतम गंभीर की नियुक्ति की वित्तीय औपचारिकताएं पूरी की जानी बाकी हैं। मंगलवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गंभीर की नियुक्ति की घोषणा की थी लेकिन उनका वेतन तय किया जाना अभी बाकी है। वैसे यह उनके पूर्ववर्ती राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्रत्त्ी के समान होने की उम्मीद है।

20240711 071058 jpg20240711 071058 jpg

इस समय उनके लिए सबसे अहम चीज तीन साल के कार्यकाल के दौरान आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार होने के मद्देनजर पसंदीदा सहयोगी स्टाफ रखना है। पता चला है कि गंभीर को अपनी टीम मिलेगी जो एनसीए के कोचों के साथ मिलकर काम करेंगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp